Home » अंतर्राष्ट्रीय मजदूर स्मृति दिवस : ग्रामीण मजदूर संगठन ने अपनों को खो चुके मजदूरों के परिवार को बांटी राहत सामग्री

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर स्मृति दिवस : ग्रामीण मजदूर संगठन ने अपनों को खो चुके मजदूरों के परिवार को बांटी राहत सामग्री

by admin

आगरा। देश का विकास हो या फिर आपका घर इनको साकार करने में मजदूर व श्रमिक वर्ग का भी अहम योगदान है। देश के विकास में चल रहे कार्यों व अन्य निर्माण कार्य को पूरा करने के दौरान किसी दुर्घटना के कारण बहुत से मजदूर कार्यस्थल पर अपनी जान तक गंवा देते है। ऐसे मजदूरों को अंतरराष्ट्रीय मज़दूर स्मृति दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने नमन किया और श्रद्धांजलि भी दी।

तुलाराम शर्मा और उनके संस्था से जुड़े लोगों ने अपने अपने क्षेत्र के मजदूरों और श्रमिकों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को भी जाना। लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा समस्या इसी वर्ग को है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय मज़दूर स्मृति दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा के साथ संगठन से जुड़े लोगों ने अपने अपने क्षेत्र के मजदूरों को खादय सामग्री भेंट की और कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक बनाने के लिए पेम्पलेट दिए, साथ ही उन्हें शपथ भी दिलाई कि कोरोना वायरस (कोविड-19) से फैल रहे महामारी से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी है।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का कहना था कि आज विश्व मजदूर स्मृति दिवस है। आज उन मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई है जिनकी कार्यस्थल पर किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु हुई और जो मज़दूर कार्य के दौरान चोटिल व घायल हुए है उनके जल्द स्वास्थ्य होने के लिए प्रार्थना की है।

तुलाराम शर्मा का कहना है कि दुर्घटनावंश अपनी जान गंवाने वाले मजदूरों की स्मृति में मजदूर और श्रमिक परिवारों को खाद्य सामग्री भेंट की गई है, क्योंकि लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी श्रमिक और मजदूर वर्ग को ही आ रही है। इस दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के प्रति जागरूक बनाते हुए लॉक डाउन का पालन करने का भी आह्वान किया गया है।

तुलाराम शर्मा ने प्रदेश के मजदूर व श्रमिक जो अन्य प्रदेशो में जाकर जीवन यापन कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन के कारण वहीं फंसे हुए थे, उन्हें वापस घर लाने की सरकार की कवायद की सराहना की और ऐसे सभी मजदूरों को सरकार की ओर से सभी प्रकार की मदद दिए जाने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

Related Articles