Home » शिक्षा के मंदिर में यह क्या हुआ, जिसे देखकर सभी के उड़ गए होश

शिक्षा के मंदिर में यह क्या हुआ, जिसे देखकर सभी के उड़ गए होश

by admin

आगरा। मंसुखरपुरा थाना क्षेत्र के गांव टीकतपुरा में एक रसोईया की मदद करने गए युवक की रंगबाजी में दूसरे युवक ने ईट से कुचलकर युवक की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में फोर्स तैनात किया गया है।

मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के गांव टीकत पुरा निवासी राहुल पुत्र रामनजर उम्र करीब 22 वर्ष प्राथमिक विद्यालय नांदकापुरा में रसोईया पद पर कार्यरत महिला रूपा देवी पत्नी देवी सिंह के बुलावे पर प्राथमिक विद्यालय में गया था, जहां महिला ने स्कूल में तैनात मास्टर रघुवीर द्वारा उत्पीड़न करने एवं उसके तनख्वाह से 250 रुपये काटने को लेकर अपनी समस्या युवक को बताई थी। इस पर राहुल ने तैनात मास्टर रघुवीर से रुपए काटने के बारे में जानकारी मांगी और महिला के गरीब होने का हवाला देते हुए उंसकी तनख्वाह में से 250 रुपये न काटने का निवेदन किया।

इस बीच नांद का पूरा निवासी युवक सतेंद्र पुत्र उम्मेद सिंह मौके पर पहुँच गया और राहुल का विरोध करने लगा। आरोप है इसी बात को लेकर सत्येंद्र ने रंगबाजी में राहुल से अभद्रता करते हुए गाली-गलौज करने लगा, जिसका युवक राहुल ने विरोध किया तो युवक राहुल को सत्येंद्र ने जमीन पर पटक दिया और जमकर मारपीट करने लगा। जब तक राहुल अपने आप को संभाल पाता, उससे पहले आरोपी युवक सत्येंद्र ने राहुल के सिर में ताबड़तोड़ ईट से लगातार प्रहार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन मास्टर रघुवीर यह सारा नजारा देखता रहा और उसने 250 रुपये के लिए बीच-बचाव तक नहीं किया।

राहुल की चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए। राहुल को खून से लथपथ पड़ा देख उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल देर न करते हुए युवक को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया जहां से युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को आगरा रेफर कर दिया।ईलाज के लिए आगरा लाते समय ही युवक ने रास्ते में अपना दम तोड़ दिया।

पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दी और युवक के शव का पंचनामा भरकर एसएन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम गृह पहुंचा दिया जहां युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी सत्येंद्र और मास्टर रघुवीर के खिलाफ, हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।गांव में सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment