Home » इस फैक्ट्री में हो रहा था ये अवैध काम, छापा मारकर पुलिस ने पकड़े दो शातिर

इस फैक्ट्री में हो रहा था ये अवैध काम, छापा मारकर पुलिस ने पकड़े दो शातिर

by pawan sharma

आगरा। मंगलवार को सिकंदरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। सिकंदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही को अंजाम देकर अवैध शस्त्र की फैक्ट्री को ध्वस्त किया और इसे संचालित कर रहे दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सिकंदरा पुलिस ने दोनो शतिर से अवैध हथियार की बरामदगी कर दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया।

लोकसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के दिशा निर्देशों पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध शस्त्र तस्करी और अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्टरियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है।

सिकंदरा पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सींगना गांव जाने वाले रास्ते मे जो ट्रांसफार्मर पड़ता है उसके सामने खंडर पड़े फार्म हाउस में अवैध रूप से हथियार बनाये जा रहे हैं। इस सूचना पर दलबल के साथ छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही में तोप सिंह पुत्र अजब सिंह मथुरा और चट्टान सिंह पुत्र रमेश सिंह अछनेरा को गिरफ्तार किया है।

तोप सिंह पहले से ही अवैध हथियार की फैक्ट्री चलने के मामले में फरार चल रहा था। इनके पास से चार तमंचा 12 बोर,एक तमंचा 12 बोर का अधूरा बना हुआ, एक तमंचा 315 बोर, 6 नाग नाल 315 बोर और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है। पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment