आगरा। पीठासीन अधिकारी की एक गलती के कारण आगरा शहर लोसकसभा सीट के एक बूथ पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने इस बूथ पर पुनर्मतदान कराए जाने की अधिसूचना जारी करते हुए आगरा लोकसभा सीट के रिटर्निंग ऑफीसर/सीडीओ रविंद्र मांदड़ को आयोग का निर्देश जारी किए है। चुनाव आयोग से निर्देश मिलने के बाद से ही रिटर्निंग ऑफीसर/सीडीओ रविंद्र मांदड़ पुनर्मतदान कराये जाने की तैयारीयो में जुट गए है। इस बूथ पर 25 अप्रैल को यानी काल पुनर्मतदान कराया जाएगा।
मामला आगरा लोकसभा सीट के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के जटाओं गांव के बूथ नंबर 455 का है। इस बूथ ओर 18 अप्रैल को भी ग्रामीणों ने मतदान किया था लेकिन वोट मशीन के खराब होने पर उसे सही करने के लगे पीठासीन अधिकारी ने गलती से इरेज़ का बटन दबा दिया और तब तक डले सभी वोट का डाटा उड़ गया। इसकी जानकारी रिटर्निंग ऑफीसर/सीडीओ रविंद्र मांदड़ को तुरंत दी गयी। दूसरी मशीन लगाकर उस बूथ पर मतदान कराया और इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी गयी चुनाव आयोग ने इस बूथ पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दे दिए है।
मतदान के दौरान इस बूथ पर कुल 239 वोट निकले जबकि विविपेट में पर्चियां अधिक थी इसमे इरेज़ होने वाले वोट की काउंटिंग नही हो सकी।
पीठासीन अधिकारी की एक गलती ने जिले के अधिकारियों की फज़ीहत कर दी है। कई बार के प्रशिक्षण के बाद भी यह गलती मतदान कराये जाने पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। रिटर्निंग ऑफीसर/सीडीओ रविंद्र मांदड़ ने इस बूथ के पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति कर दी है।