Home » ताले तोड़ ज्वेलर्स की दुकान से अलमारी उठा ले गए चोर, रखे थे सोना-चांदी

ताले तोड़ ज्वेलर्स की दुकान से अलमारी उठा ले गए चोर, रखे थे सोना-चांदी

by admin

Agra. थाना ताजगंज क्षेत्र के श्यामो गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया। ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़े और उसमें रखी अलमारी उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर दुकान मालिक के होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुँच गया। मौके पर पहुँची ने आस पास के सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

राजामंडी क्षेत्र के रहने वाले सुभाष वर्मा की ताजगंज के श्यामो गांव में सुभाष वर्मा ज्वैलर्स नाम से दुकान है। आज सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनकी दुकान में चोरी हो गयी है। सूचना मिकते ही वो दुकान पहुँचे तो दुकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर से आभूषण रखने वाली अलमारी गायब थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने दुकान स्वामी से पूछताछ की और फिर उसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी चेक करना शुरू कर दिया।

Thieves took away the cupboards from the jewelers' shop by breaking the locks, kept gold and silver

पीड़ित सुभाष वर्मा ने बताया कि अलमारी में करीब सवा लाख रुपये की चांदी थी। अलमारी में सोने का सामान भी रखते हैं। साप्ताहिक लाकडाउन के चलते शुक्रवार को सोने के आभूषण घर लेकर चले गए थे। थाना प्रभारी ताजगंज उमेश त्रिपाठी का कहना है कि चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी है। आस पास की सीसीटीवी चेक किये जा रहे हैं। अज्ञात चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles