फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार चौराहा स्थित बजरिया मार्किट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब कुछ अज्ञात चोरों ने पंसारी की दुकान को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोर दुकान से नगदी और एलईडी टीवी व डीवीडी चोरी करके ले गए। सुबह व्यापारी को दुकान खोलने के दौरान दुकान में चोरी की जानकारी हुई। व्यापारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
घटना बुधवार देर रात की है। बड़ा बाजार स्थित बजरिया में पीड़ित व्यापारी सोनू की पंसारी की दुकान है। सुबह जब व्यापारी ने दुकान खोली तो उसके होश उड़ गए। दुकान में रखी नगदी सहित एलईडी, टीवी व डीवीडी गायब था। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो दुकान आधी खुली देख हैरान हो गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फोन के माध्यम से दी। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि रात में चोरों ने बगल के रास्ते से होते हुए दुकान के अंदर प्रवेश कर दिया और दुकान में रखी नगदी और एक एलईडी टीवी व डीवीडी लेकर फरार हो गए।
इस घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने जांच पड़ताल की और दुकान स्वामी से तहरीर लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही इस घटना के खुलासे के आश्वासन दिया है।