Home » शस्त्र पूजन कर हिंदूवादी संगठन ने आतंकियों को दी ये चेतावनी

शस्त्र पूजन कर हिंदूवादी संगठन ने आतंकियों को दी ये चेतावनी

by pawan sharma

आगरा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ पहले से ही मोर्चा खोल रखा है तो राम मन्दिर को लेकर 9 दिसंबर को दिल्ली में धर्म सभा का भी आयोजन किया गया है। इस धर्म सभा से पहले ही एक आतंकी ने सरकार को रामजन्म भूमि पर मन्दिर बनाये जाने पर देशभर में आतंकी हमले करने की चेतावनी दी है। आतंकियों की ओर से मिली धमकी का मुंह तोड़ जबाव देने और राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा संगठन की ओर से राजपुर चुंगी स्थित राजाराम की बगिया चौराहे पर शस्त्र और शास्त्र का पूजन किया गया। इसमे शामिल हुए हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने विधि विधान के साथ शास्त्र और शस्त्रों का पूजन किया गया और राम मंदिर की मांग को बुलंद किया गया।

हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि लंबे समय से हिन्दू समाज राममंदिर निर्माण की मांग करता आ रहा है लेकिन अभी तक कुछ नही हुआ है। आज शास्त्रों का पूजन कर केंद्र सरकार से इस मामले में कदम उठाने की मांग की है। हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि अब भाजपा के पास देश प्रदेश में बहुमत के साथ सरकार है तो उन्हें हिंदुओं की मांग का सम्मान करते हुए मंदिर बनाना चाहिये।

इस कार्यक्रम के संयोजक शुभम पंडित का कहना है कि आज शास्त्रों के साथ शस्त्र पूजन कर आतंकियों को चेतावनी दी है कि जब भगवान राम की पूजा के लिए शास्त्र उठा सकते है तो राम मंदिर निर्माण के लिए शस्त्र भी उठा सकते है। अगर आतंकियों ने राम मंदिर निर्माण में कोई अड़चन लाने का प्रयास किया तो उसका मुंह तोड़ जबाब दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment