आगरा। एफएसडीए विभाग के उस समय होश उड़ गए जब छत्ता बाजार में छापामार कार्यवाही के दौरान उन्हें नकली रिफाइंड का जखीरा बरामद हुआ। इस रिफाइंड को होली पर्व पर खपाने की पूरी तैयारी थी। विभाग की इस छापामार कार्यवाही की सूचना मिलते ही गोदाम मालिक और मजदूर भाग निकले। टीम ने रिफाइंड के जखीरे को कब्जे में लिया उस टिन पर फार्च्यून कंपनी के ब्रांड लगा हुआ था। टीम ने कंपनी को सूचित कर कर्मचारियों को मौके पर बुलाया। कंपनी के अधिकारियों ने रिफाइंड टिन पर लगे लेबल की जांच की तो वो नकली निकले जिससे कंपनी के साथ साथ एफएसडीए टीम भी सकते में आ गयी। टीम ने तुरंत इस मामले में क्षेत्रीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला छत्ता थाने क्षेत्र के शंकर की बजरिया में स्थित गोदाम का है। विभाग को यहां नकली खादय सामग्री की जानकारी मिली थी। टीम ने छापामार तो करीब 600 टिन रिफाइंड के बरामद हुए जो फार्च्यून कंपनी का टैग लगाकर बाजार में बेचने की योजना थी। एक टिन में करीब 15 लीटर रिफाइंड आता है इस हिसाब से 9 हजार लीटर नकली रिफाइंड मिला है जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है।
सहायक आयुक्त खादय अजय जैसवाल ने बताया कि इस गोदाम में फार्च्यून कंपनी के लेबल लगाकर नकली रिफाइंड को बाजार में बेचा जा रहा है। करीब 600 टिन पकड़े है जिन्हें जब्त कर लिया है। गोदाम मालिक का पता नही लग पाया है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।