Home » 1 दिसंबर से 2 मार्च तक नहीं होगा इन 20 ट्रेनों का संचालन, बढ़ते कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने लिया अहम फैसला

1 दिसंबर से 2 मार्च तक नहीं होगा इन 20 ट्रेनों का संचालन, बढ़ते कोहरे के मद्देनजर रेलवे ने लिया अहम फैसला

by admin
These 20 trains will not operate from December 1 to March 2, in view of the increasing fog, the Railways took an important decision

Agra. अगर आप आज ट्रेन से सफर करने की सोच रहे है तो जरा संभल के क्योंकि रेलवे ने कोहरे में सुरक्षा के मद्देनजर 20 ट्रेनों का संचालन एक दिसंबर से दो मार्च तक निरस्त कर दिया है। जिसमें अजमेर-सियालदह ट्रेन भी शामिल है। इसके अलावा कामाख्या एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों के फेरे घटा दिए हैं। ट्रेनों के कैंसिलेशन जारी होने पर इन ट्रेनो में आरक्षण करा चुके यात्रियों का रिफंड करने की तैयारी रेलवे ने कर ली है। रेल यात्री रेलवे विभाग के नियमानुसार अपना रिफंड वापस ले सकते हैं। जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराई थी, उनके खाते में आईआरसीटीसी रिफंड भेज देगा। जिन यात्रियों ने काउंटर से टिकट कराया था, उन्हें काउंटर पर जाकर रिफंड लेना होगा।

ग्वालियर तक ही जाएगी ताज एक्सप्रेस:-

कोहरा शुरू नहीं हुआ, पर रेलवे ने कोहरे के नाम पर एक दिसंबर से कई ट्रेनें निरस्त कीं और कई के फेरे कम कर दिए। इनमें ताज एक्सप्रेस भी शामिल है। झांसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक ग्वालियर से आगे नहीं आएगी। यह नई दिल्ली से ग्वालियर के बीच ही चलेगी। इस ट्रेन से झांसी जोन वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। इसी तरह 15067/ 15068 साप्ताहिक गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 25 फरवरी तक, सप्ताह में दो दिन चलने वाली 14309/14310 देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी:-

05483/05484 महानंदा एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक
02987/02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक
02595/02596 गोरखपुर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक
05039/05040 कासगंज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
05067/5068 बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
05117/05118 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
04005/04006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक
04217/04218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक
04309/04310 उज्जैन एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक

इन ट्रेनों के फेरे घटाए गए:-

02549 आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी के बीच मूल स्टेशन से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी
02550 आनंद विहार एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी
5159 दुर्ग एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चला करेगी।
05160 दुर्ग एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी के बीच हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी।
02226 कैफियत एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से बुधवार, शनिवार नहीं चला करेगी।
02225 कैफियत एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से हर गुरुवार, रविवार को नहीं चलेगी।

Related Articles