346
फतेहाबाद। कोरोना वायरस के खतरे के चलते थाना फतेहाबाद, तहसील मुख्यालय समेत तमाम सरकारी कार्यालयों में फतेहाबाद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हर्षवर्धन गुप्ता ने पुलिसकर्मियों तथा सरकारी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की, अपनी ओर से सभी को सैनेटाइजर का वितरण किया।
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि लॉक डाउन दौरान पुलिसकर्मियों तथा कोरोना वायरस से निपटने के कामों में लगे कर्मचारियों को विशेष सतर्कता की आवश्यकता है। ऐसे लोगों को समय समय पर अपने हाथ धोते रहने चाहिए तथा सैनेटाइजर का उपयोग करना चाहिए घर में घुसते समय बच्चों से दूरी बनानी चाहिए। इस दौरान इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार और क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने भी अपनी थर्मल स्क्रीनिंग करायी।