Home » योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आगरा में दिखा उत्साह, भंडारे का हुआ आयोजन

योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आगरा में दिखा उत्साह, भंडारे का हुआ आयोजन

by admin
There was enthusiasm in Agra for the swearing-in ceremony of Yogi Sarkar 2.0, Bhandara was organized

Agra. योगी सरकार पार्ट टू के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शहर भर में जश्न का माहौल देखने को मिला। भगवान टॉकीज चौराहे पर आगरा बाईपास व्यापार समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर लगभग 1 बजे से शुरू हुआ यह भंडारा शाम 5 बजे तक चलता रहा। भगवान टॉकीज से गुजरने वाला हर व्यक्ति इस भंडारे में शामिल हुआ और भंडारा ग्रहण करने के बाद रवाना हुआ। आयोजकों ने बताया कि आज की यूपी में फिर से योगी सरकार बनने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके कैबिनेट का गठन हो गया जिसमें आगरा के दो विधायकों को भी जगह मिली है। इस ख़ुशी में इस भंडारे का आयोजन किया है।

आगरा बाईपास व्यापार समिति के अध्यक्ष ओम शर्मा ने कहा कि आज यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट का गठन हो गया है और योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री बने हैं। कार्यकर्ताओं और समिति से जुड़े व्यापारियों की इच्छा थी कि वह इस उपलक्ष में एक विशाल भंडारे का आयोजन करें। इसीलिए इस भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

आगरा बाईपास व्यापार समिति के पदाधिकारियों ने कहा है कि योगी सरकार में व्यापारी पूरी तरह से सुरक्षित है। व्यापारियों की समस्याओं का समाधान भी हो रहा है, इसलिए बुलडोजर बाबा एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने से उत्तर प्रदेश का विकास होगा तो वहीं योगी कैबिनेट में आगरा के 2 विधायकों को जगह मिलने से आगरा भी विकास की राह पर चलेगा। आगरा के 2 विधायकों को जगह मिलने से भाजपा कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं।

Related Articles