Home » रेलवे ट्रैक पर बंद बोरे में युवती का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप, 10 कदम की दूरी पर ये देख उड़े होश

रेलवे ट्रैक पर बंद बोरे में युवती का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप, 10 कदम की दूरी पर ये देख उड़े होश

by admin
There was a stir when the girl's head was found in a closed sack on the railway track, she was shocked to see it at a distance of 10 steps

Agra. सदर थाना क्षेत्र स्थित सोहल्ला में रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह बोरे में बंद युवती का सिर कटा शव मिलने से अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के साथ सदर पुलिस भी पहुंच गई। छानबीन में बोरे के पास युवती का सिर और एक कटा हुआ हाथ भी बरामद हुआ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना सदर अंतर्गत सोहल्ला में रविवार सुबह आगरा-ग्वालियर रेलवे ट्रैक पर खंभा नंबर 1341/4 के पास एक बोरा पड़ा था। इस बोरे को कुत्ते नोच रहे थे। सुबह टहलने गए लोगों की नजर इस पर पड़ी। जब लोग बोरे के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बोरा फटा हुआ है। बोरे के मुंह का कपडे़ से बंद किया गया था। बोरे से युवती का धड़ बाहर निकल रहा था। लोगों ने 10 कदम दूर ट्रैक किनारे युवती का कटा हुआ सिर देखा तो उनके होश उड़ गए। युवती की सिर कटी लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जीआरपी और थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बोरे में फटे व पुराने कपड़े भी भरे थे। सूचना पर रेलवे पुलिस भी आ गई। पुलिस ने छानबीन की तो ट्रैक के पास युवती का एक कटा हुआ हाथ भी मिला है।

थोड़ी देर में घटनास्थल पर भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक की गर्दन पर निशाना है। थाना प्रभारी सदर ने बताया कि मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles