आगरा जनपद के ब्लाक जैतपुर के गांव रैपुरा के तालाब में कछुओं के शिकार की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने मामले की जांच की तो मौके पर एक कछुए का शव मिला जिसे लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार रविवार को कछुआ दिवस पर कछुओं के शिकार करने की वन विभाग को सूचना मिली। जैतपुर के रैपुरा दीक्षित गांव के तालाब में कछुओं को पकडने के लिए जाल डाले जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला दौड पडा। जाल और शिकारी तो नहीं मिले, मौके पर एक कछुए का शव जरूर पडा मिला।

सामाजिक वानकी रेंज जैतपुर के रैपुरा दीक्षित गांव के तालाब में जाल डालकर कछुआ पकडने जाने और करीब दो दर्जन कछुओं को पकडने की सोशल मीडिया पर सूचना वायरल होने से वन विभाग में हडकंप मचा रहा। ग्रामीणों के मुताबिक शिकारी करीब तीन दर्जन कछुए पकड ले गये। ग्रामीणों के पहुंचने पर कछुओं सहित मौके से भाग निकले।
फतेहाबाद के एसडीओ केएन सुधीर मौके पर पहुंच गये। मौके पर एक कछुए का शव पडा मिला। जिसका पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। वन विभाग की टीम के द्वारा आसपास के ग्रामीणों से मामले की पूछताछ की गई। इसी संदर्भ में वन विभाग के एसडीओ फतेहाबाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे, उसी के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात