Home » संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर शव लटका मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, परिजनों ने रंजिशन हत्या का लगाया आरोप

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर शव लटका मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, परिजनों ने रंजिशन हत्या का लगाया आरोप

by admin
There was a stir in the area after the dead body was found hanging on the tree under suspicious circumstances, the family members accused of murder

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव बीच का पुरा क्योंरी में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका मिलने से परिजनों सहित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं परिजनों ने गांव के ही लोगों पर रंजिशन युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार शंभू दयाल पुत्र सोबरन सिंह निवासी बीच का पुरा क्योरी थाना पिनाहट मंगलवार की देर शाम गांव से बाहर अपने पिता को दवा देने गया था।देर रात तक घर नहीं लौटा। बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव जंगल किनारे पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के‌ लिए भेज दिया है। वहीं बड़े भाई बबलू पुत्र सोवरन सिंह एवं परिजनों का आरोप है कि छोटा भाई शंभू दयाल मंगलवार की देर शाम लगभग 8:30 बजे गांव से बाहर पशुओं के बाड़े में पिता को पेट दर्द की दवा देने के लिए गया था। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने चारों तरफ तलाश की।मगर कोई अता पता नहीं चल सका।

बुधवार सुबह गांव के जंगल किनारे युवक शंभू दयाल का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे परिजनों एवं ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के‌ लिए भेजा है। वहीं परिजनों ने गांव के ही श्रीनिवास पुत्र विशंभर सिंह, दीप सिंह पुत्र इंद्रजीत, कृष्णा पुत्र स्वर्गीय मुकेश, एवं विशंभर पुत्र हंसराज निवासी बीच का पुरा क्योरी पर रंजिशन युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है।

रिपोर्टर ।नीरज़ परिहार तहसील बाह आगरा

Related Articles