Home » खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला, माफियाओं के खिलाफ दी तहरीर

खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला, माफियाओं के खिलाफ दी तहरीर

by admin

आगरा। खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस कार्यवाही जरूर कर रही है लेकिन इस कार्यवाही से खनन माफियाओं के हौसले पस्त होते हुए नजर नही आ रहे हैं इसलिये तो पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों पर खनन माफियाओं द्वारा लगातार हमला किया जा रहा हैं। ऐसा ही कुछ नजर थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार में देखने को मिला।

कालिंदी विहार में अवैध रूप से चल रहे अवैध खनन को रोकने और खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। वन विभाग की टीम को मौके पर अवैध खनन होते हुए मिला। खनन माफिया बैखोफ होकर ट्रॉलियों में अवैध रूप से बालू भर रहे थे। वन विभाग ने खनन माफियाओं को रोका और ट्राली ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर ही हमला बोल दिया और जबरन ट्रैक्टर छुड़ा कर ले गए। इस घटना के दौरान वन विभाग टीम की चोट भी आई हैं।

खनन माफियाओं से अपनी जान बचाने के बाद वनरक्षक राजाराम ने थाना एत्माद्दौला पहुँचे जहाँ वनरक्षक ने वन विभाग की टीम पर हमला करने और क्षेत्र में अवैध खनन होने के संबंध में तहरीर दी और खनन माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की।

आपको बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व इरादतनगर थाना क्षेत्र में भी खनन माफियाओं द्वारा एक दरोगा को अवैध खनन पर कार्यवाही करने को लेकर गोली मारी थी।

Related Articles