Home » नशा कर ढ़ाबे पर कर रहे थे हंगामा-झगड़ा, पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ़्तार

नशा कर ढ़ाबे पर कर रहे थे हंगामा-झगड़ा, पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ़्तार

by admin
There was a ruckus on the dhaba after getting intoxicated, the police arrested 11 people

आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुरा के पास के ढाबा पर नशे में झगड़ा फसाद कर हंगामा करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार जैतपुर कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुरा के पास दो अलग-अलग ढाबों पर शुक्रवार की शाम को शराब के नशे में हुड़दंग हंगामा कर आपस में झगड़ा फसाद करने लगे। ढाबों पर हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 1.रामास्वामी पुत्र महावीर निवासी क्यारी जैतपुर आगरा 2. कमलेश पुत्र रामजीत निवासी रिक्षापूर जैतपुर आगरा 3. शशिकुमार पुत्र सुखराम निवासी रीक्षापुरा जैतपुर आगरा 4. अनुज यादव पुत्र उमेश निवासी नेमादेवी मन्दिर कस्वा जैतपुर आगरा 5. मनोज पुत्र कल्याणसिंह निवासी जैतपुर 6. रामु तोमर पुत्र योगेंद्र निवासी जैतपुर 7. राजू तोमर पुत्र अभिलाख निवासी जैतपुर 8. धर्मवीर कुशवाह पुत्र गिरधारीलाल निवासी कमतरीमोड जैतपुर 9. धर्मेंद्र पुत्र अजब सिंह निवासी साबरमऊ खेडा राठौड़ आगरा 10. सत्यप्रकाश जैतपुर 11. परमाल पुत्रगण मानसिंह निवासी लभैरपुरा थाना जैतपुर आगरा को थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई। पकड़े गए सभी 11 लोगों के खिलाफ धारा 151/107/116 शांति भंग में चालान कर कार्रवाई की गई है।

पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। जैतपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने बताया ढाबे पर शराब के नशे में हंगामाकर आपस में झगड़ा फसाद करने सूचना मिली थी जिस पर दो ढाबों से 11 लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में कार्रवाई की गई है।

Related Articles