Home » हरी सब्ज़ियों के दाम में आई भारी गिरावट, आलू-टमाटर के भाव स्थिर

हरी सब्ज़ियों के दाम में आई भारी गिरावट, आलू-टमाटर के भाव स्थिर

by admin
There has been a sharp drop in the price of green vegetables, potato-tomato prices stable

आगरा। आगरा में हरी सब्जियों के दामों में गिरावट। बदलता मौसम बताया जा रहा कारण।

ताजनगरी में आज हरी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट देखी जा रही है। लौकी, तोरई, भिंडी, कद्दू, फली आदि सब्जियों के दाम एकदम से नीचे आ गए हैं। हरी सब्जियों के भाव में यह गिरावट बदलते मौसम को माना जा रहा है। हालांकि आलू और टमाटर के दाम अभी वही चल रहे हैं।

बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जहां टमाटर के दाम ऊपर पहुंच गए थे तो वहीँ हरी सब्जियों के भाव भी बढ़े हुए थे। सब्जी मंडी में लौकी, तोरई, कद्दू, कटहल आदि हरी सब्जियां दुगुने दाम पर बिक रही थीं। बीते दिन हुई भारी बरसात के बाद आज सुबह से ही हरी सब्जियों के ऊंचे दाम एकदम से धड़ाम हो गए। एक तरह जहां हरी सब्जियों के दाम पहले से आधे रह गए हैं तो वहीं आलू का 18-20 रुपये किलो और टमाटर का भाव 40 रुपये किलो स्थिर बना हुआ है। माना जा रहा है कि अगले 2 से 3 दिन इसी तरह मौसम रहा तो आलू-टमाटर के दाम भी नीचे आ सकते हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment