आगरा। एत्मादपुर नगर क्षेत्र की सीमा में एक बस में उस समय चीख पुकार मच गई जब तेज रफ्तार से आ रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पलटने से पहले बसने एक Activa और एक मैक्स गाड़ी को चपेट में ले लिया जिससे एक्टिवा सवार और Max गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना शाम करीब 6:00 बजे की है। जहां आगरा से एटा जा रही रोडवेज बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर के पास बुढ़िया के ताल पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और साथ में चल रही मैक्स और Activa को कुचलती हुई पलट गई। बस पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थी बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। महिला और बच्चों साहित करीब 50 लोग घायल हुए हैं।
सूचना पाकर डायल हंड्रेड पीआरबी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया आनन-फानन में सड़क से गुजर रहे वाहनों में घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। कुछ देर बाद ही उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अभिषेक कुमार भी पहुंच गए और राहत बचाव कार्य को गति दी। घटना में मृत शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया गया।