Home » कोविड केंद्र पर जांच कराने आये युवकों ने जमकर की तोडफ़ोड़, 300 रुपये रिश्वत लेने का लगाया आरोप

कोविड केंद्र पर जांच कराने आये युवकों ने जमकर की तोडफ़ोड़, 300 रुपये रिश्वत लेने का लगाया आरोप

by admin
The youths who came to investigate the Kovid center were vandalized, accused of taking a bribe of Rs 300

Agra. रोजगार कार्यालय स्थित कोविड जांच केंद्र पर अचानक से हंगामा होने लगा। जांच कराने आए युवकों ने जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। कोविड-19 केंद्र की कुर्सियां तोड़ डाली और सड़क पर जाम लगा दिया। इस घटना से नाराज होकर चिकित्सक भी वहां से चले गए। हंगामा कर रहे अभ्यार्थियों का आरोप है कि कोविड-19 के सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है और मांग पूरी ना होने पर सर्टिफिकेट बनाने में देरी की जा रही है।

घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि सेना की भर्ती के लिए कोरोनावायरस की जांच कराने के लिए खेरागढ़ के युवक रोजगार कार्यालय स्थित सुविधा केंद्र पर पहुंचे थे। युवकों का कहना था कि जांच केंद्र पर भीड़ अधिक थी और इस बीच जांच के लिए 300 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। रिश्वत लेकर कोविड के सर्टिफिकेट बनाए जाने की सूचना आग की तरह फैल गई। कोविड केंद्र पर अभ्यार्थियों ने फिर जमकर हंगामा काटा और सड़क भी जाम कर दी। इतना ही नहीं जांच केंद्र पर तोड़फोड़ भी हुई घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को समझाया और बमुश्किल शांत किया। अभ्यार्थियों ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी।

जिला अस्पताल के चिकित्सक एसके वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। चिकित्सकों से भी पूछताछ की गई है और कोविड की जांच के लिए रिश्वत लेने वालों को चिन्हित किया जा रहा है जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles