फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम तरौली गूजर में खेत पर काम करने जा रहा युवक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। करंट लगने से झुलसे युवक को परिजनों ने उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।वहीं विद्युत विभाग के खिलाफ थाना फतेहाबाद में तहरीर दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के ग्राम तारौली गुर्जर निवासी प्रहलाद पुत्र भीकम सिंह अपने खेत पर काम करने जा रहा था। कच्चे रास्ते पर हाईटेंशन लाइन का तार खंभे से लटक रहा था जिसकी चपेट में प्रहलाद आ गया। करंट लगने से प्रहलाद बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में परिजनों ने उसको अस्पताल में भर्ती करा दिया।
वहीं घायल युवक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना फतेहाबाद में विद्युत विभाग के खिलाफ तहरीर दी है। बडी संख्या में ग्रामीण थाना फतेहाबाद पहुंच गये और सीओ प्रभात कुमार को तहरीर देकर उचित कार्यवाई की मांग की।