Home » घोर निंदनीय कृत्य, शिशु के भ्रूण को लेकर भिड़े दो कुत्ते

घोर निंदनीय कृत्य, शिशु के भ्रूण को लेकर भिड़े दो कुत्ते

by pawan sharma

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद कस्बे में उस समय अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब एक कुत्ते के मुँह में शिशु का भ्रूण लग रहा था और उस भ्रूण को लेकर कुत्ते आपस लड़ रहे थे। लोगों ने कुत्ते के मुँह में बच्चे का भ्रूण देखा तो उसे कुत्तों के मुंह से छुड़ाया। गली में शिशु के भ्रूण को देखकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं शुरु ही गयी। इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लिया और कानूनी कार्यवाही शुरु की।

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में स्थित गौपाल डेरी निकट लगे कूड़े के ढेर पर दो तीन कुत्ते घूम रहे थे। यह भ्रूण कुत्तों को इसी कूड़े के ढेर में मिला होगा। यह पूर्ण विकसित शिशु का भ्रूण लग रहा है जिसे आज सुबह एक कुत्ता अपने मुँह में लेकर घूम रहा था। जैसे ही यहाँ के लोगों ने कुत्ते के मुंह से नवजात शिशु का भ्रूण देखा तो उसे छुड़ा लिया गया और इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी।

क्षेत्रीय लोग कयास लगा रहे हैं कि किसी बिना ब्याही युवती ने लोक लाज बचाने के लिए इस भ्रूण को यह फेंक दिया है। हो सकता है कि शिशु कन्या हो और कन्या भ्रूण हत्या को लेकर यह कुकृत्य किया हो। मानवीय दृष्टि से दोनों ही काम घोर निंदनीय है। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस जाचं मे जुटी गयी है। पुलिस भी इस भ्रूण के मिलने से कई बिंदुओं को लेकर जांच करने की बात कह रही है कि कहीं जिले में लिंग भेदभाव को लेकर कोई करोबार तो शुरु नही हो गया है ।

Related Articles

Leave a Comment