Home » महिला ने रो-रोकर सुनाई दास्तां, पुलिस पर लगाया आरोपियों को सरंक्षण देने का गंभीर आरोप

महिला ने रो-रोकर सुनाई दास्तां, पुलिस पर लगाया आरोपियों को सरंक्षण देने का गंभीर आरोप

by admin
The woman narrated the story crying, accusing the police of giving protection to the accused

Agra. थाना कागारौल के क्षेत्र लोरिया गांव में गत दिनों पहले कुछ व्यक्तियों द्वारा महिलाओं के ऊपर जानलेवा हमला व गंदी नीयत से मारपीट की थी जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना कागारौल पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मेडिकल कराकर उक्त धाराओं में मुकदमा 323, 504, 307 में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की लेकिन अब पुलिस आरोपियों को बचाने में जुट गई है। एसएसपी कार्यालय आई पीड़िता पुलिस के आलाधिकारियों के सामने रो रोकर अपना रखा और उचित कार्यवाही की मांग की। पीड़िता ने न्याय न मिलने की स्थिति में अपनी जान देने की धमकी दी है।

पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत करने के बाद पीड़िता मीडिया से रूबरू हुई। उसने बताया कि 26 तारीख को वह अपनी बहन विजेता के घर गांव लोरिया गयी थी। जहाँ तीनो बहन आपस में बात कर रही थी, तभी अचनाक से विजेता के जेठ आकर गाली गलौज करने लगे। मना किया तो उनके साथ दो और लोग आए और बुरी नियत से दबोच लिया। विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट की जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए। क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत की गई। गंभीर धाराओं में भी मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन पुलिस की आरोपियों से साठगांठ हो जाने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

The woman narrated the story crying, accusing the police of giving protection to the accused

पीड़ित का कहना है पुलिस ने आरोपियों को बचाने का काम किया है। आरोपियों को पुलिस का संरक्षण मिल रहा है। आरोपी पप्पू उर्फ हरिओम वकील उर्फ विजेंद्र धरव सिंह राजीनामा न करने पर मारने की धमकी दे रहे है। पीड़िता ने अब न्याय की गुहार एसएसपी कार्यालय में लगाई है। पीड़िता का कहना है कि न्याय न मिलने की स्थिति में अपनी जान दे देगी।

Related Articles