आगरा। सदर बाजार स्थित गायक सुधीर नारायण की कोठी में लगे पापड़ी के पेड़ में चीन के मंजे में एक चील अचानक से फंस गई। चील के तड़पने और काफी देर तक उसमें से न निकलने पर लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन लोगों के प्रयास सफल नही हो सके। चील को तड़पता देख गायक सुधीर नारायण ने तुरंत एसओएस की वाइल्ड लाइफ टीम को फोन किया। सूचना मिलते ही एसओएस टीम मौके पर पहुँच गयी।
एसओएस की वाइल्ड लाइफ टीम ने टोरंट पावर के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया और काफी मशक्कत के बाद चील को वहाँ से निकाला गया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
लोगों ने बताया कि पापड़ी के पेड़ पर चाइना का मंजा फसा हुआ था। तभी पेड़ पर चील के बैठने पर वो उसमें फंस गई और निकल नही पाई। इस पर वाइल्ड लाइफ टीम ने इस चील को रेस्क्यू करके बचा लिया।
एसओएस टीम ने बताया कि यह ब्लैक बर्ड है जो इस मंजे में फंस कर घायल हो गयी है। इसका एक्सरे करके पता लगाया जाएगा कि इसका कोई पंख अंदर से घायल तो नही हो गया।
बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है जब चाइना से आ रहे पतंग उड़ाने वाले मंजे से कोई हादसे हुआ हो लेकिन इसके बावजूद अभी तक ना तो सरकार ने ना ही स्थानीय प्रशासन ने इन मंजे को रोकने का प्रयास किया है। चाइना से आ रहे यह मंजे किसी दिन बड़े हादसे का शिकार भी हो सकते हैं।