फ़िरोज़ाबाद। पत्नी के मायके से न आने से नाराज पति ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। बताया यह जा रहा है कि युवक का पत्नी से कोई विवाद हुआ था। पत्नी के मायके से न आने की वजह से युवक परेशान था। परिवार की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची जबकि कोतवाली पुलिस तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल भेजा है।
घटना फिरोजाबाद जिले के कोतवाली शिकोहाबाद के आमरी गांव की है, जहां कप्तान सिंह पुत्र प्रेम नारायण नामक एक युवक का शव आज सुबह खेत पर पेड़ पर लटका मिला। मृतक के पिता ने बताया कि कप्तान सिंह की पत्नी मायके गयी थी और कप्तान उसे बुलाने गया था। वहां दोनों के बीच कोई विवाद हुआ जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
कप्तान सिंह की शादी अभी कुछ दिन पूर्व मिर्जापुर से अंजली के साथ हुई थी जो मायके चली गयी। वह बुलाने गया लेकिन अंजली नही आई। पत्नी वियोग में कप्तान ने गांव के बाहर पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।