Agra. आगरा शहर में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। व्यापारी के घर हुई लूट का शोर अभी थमा नहीं था कि अज्ञात चोरों ने थाना सदर के नौलक्खा क्षेत्र में एक व्यापारी के घर को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने घर को सूना पाकर घर के ताले चटकाए, फिर लाखों रुपए की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार को जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। घर पहुंचे परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वैष्णो देवी गया था परिवार
पीड़ित वीरेंद्र वाजपेई ने बताया कि 31 दिसंबर को अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। 4 तारीख को सुबह उन्हें पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है। घर के ताले टूटे हुए हैं। घर लौटने पर देखा कि घर में सब कुछ ठीक है लेकिन अलमारी के ताले टूटे हुए थे, उसमें रखा हुआ सोने चांदी के आभूषण गायब थे।
सीसीटीवी में कैद हुए अज्ञात चोर
पीड़ित वीरेंद्र वाजपेई ने बताया कि अज्ञात चोरों ने 2 तारीख को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों की यह करतूत बाहर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें दो अज्ञात चोर कई बार चक्कर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।
सोने चांदी के आभूषण हुए गायब
पीड़ित परिवार ने बताया कि उसके अलमारी में सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे। लगभग 8 तोले सोना था और हजारों रुपए की नकदी रखी हुई थी। अज्ञात चोरों ने सिर्फ अलमारी का ताला तोड़ा और सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ नगदी लेकर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंची और इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।