Home » जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे ग्रामीण, पुलिस ने स्लीपर हटाकर सीमाएं की बंद

जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे ग्रामीण, पुलिस ने स्लीपर हटाकर सीमाएं की बंद

by admin
The villagers were crossing the river putting their lives at risk, the police removed the sleepers and closed the borders

आगरा जनपद के पिनाहट कस्बा क्षेत्र से सटी चंबल नदी उसेथ घाट पर पैंटून पुल से कूदकर ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे जिसे लेकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्लीपरों को हटवाया।

जानकारी के अनुसार पिनाहट स्थित चंबल नदी घाट पर बना पैंटून पुल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों की सीमा को जोड़ता है जिससे सैकड़ों गांव के लोग पुल से आवागमन करते हैं। मगर दो सप्ताह पूर्व कोरोना महामारी संक्रमण को लेकर दोनों राज्यों की सीमाओं को पुलिस प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था और पुल को मध्य प्रदेश सीमा से हटा दिया गया जिससे वाहन और ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। मगर पेंटून पुल हटने के बावजूद ग्रामीण नदी के पानी में कूदकर पुल के ऊपर से आवागमन कर रहे थे।

मंगलवार को चंबल नदी के दोनों तरफ मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमाओं में भारी संख्या में लोग नदी पार करने के लिए मध्य प्रदेश की तरफ से हटे हुए पुल पर चढ़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर पानी में कूदकर पीपो पर चढ़कर आवागमन करने लगे। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के आवागमन का वीडियो वायरल होने पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा की पुलिस हरकत में आई।

तत्काल पिनाहट थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुल कर्मचारियों की मदद से पुल के स्लीपरों को हटवाया। ताकि पुल पर जान जोखिम में डालकर कोई नदी पार ना करें और कोई हादसा ना हो सके। पुलिस द्वारा दोनों तरफ लोगों को चेतावनी दी गई। लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही दोनों राज्यों के लोगों के आवागमन बंद होने से ग्रामीण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles