अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लगातार सुर्खियों में रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। बता दें हाल ही में रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिनेत्री फ्लावर्स खरीदती हुई सड़क पर दिखाई दे रही हैं।बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रिया अपनी कार से उतरती हैं। और फुटपाथ पर मौजूद फूलों की दुकान पर पहुंच गए फूल के दाम पूछती हैं।
इस दौरान रिया चक्रवर्ती खुद को मीडिया की नजरों से बचाने की कोशिश कर दी भी दिखाई दी।वहां मौजूद कैमरा पर्सन से रिया चक्रवर्ती ने गुजारिश की कि वे वहां से चले जाए। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि रिया कैमरामैन से कह रही हैं कि, ‘यार फूल खरीदने आईं हूं, जाओ न’। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि उनका पीछा ना किया जाए। अब रिया के इस वीडियो पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक फैन ने कहा कि, ‘इन्हें प्रमोट मत करिए’। तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये फूल खरीद रहीं हैं, अब नया कौन है? हालांकि कुछ यूजर्स रिया के समर्थन में भी उतरे और कहा, ‘बस करो, जाने दो उसे’।
अगर आज सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच होते तो अपना 35वां जन्मदिन मनाते। हालांकि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह अपने भाई के जन्मदिन को मनाने के लिए ट्विटर पर कई पोस्ट कर चुके हैं और उन्होंने सुशांत के फैंस से सुझाव भी मांगे थे।इन सुझावों में एक सुझाव यह भी था कि सुशांत के गानों पर थिरकते हुए उनके फैंस अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें । दरअसल सुशांत की बहन श्वेता अपने भाई के जन्मदिन को खास मनाना चाहती हैं।