Home » शोषण का शिकार युवती ने एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास

शोषण का शिकार युवती ने एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास

by admin
The victim of exploitation was tried to self-denial outside the SSP office

Agra. गुरुवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर प्यार में धोखा खाई युवती ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवती को अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालता हुआ देख लोगों ने दौड़ लगाई और आत्मदाह करने से पहले ही युवती को पकड़ कर उससे केरोसिन की बोतल छीन ली। पुलिसकर्मी उसे अंदर ले गए जहाँ एसएसपी मुनिराज ने युवती से वार्ता की और आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही का आश्वसन दिया।

मामला जिला मुख्यालय का है। गुरुवार को ईदगाह कटघर निवासी युवती जिला मुख्यालय पहुँची थी। पीड़ित युवती का कहना था कि उसके पृथ्वीनाथ फाटक निवासी एक युवक से प्रेम संबंध थे। पिछले 10 सालों से प्रेम संबंध चले आ रहे हैं। युवक ने शादी के सपने दिखाकर उसके साथ संबंध बनाए और पिछले 10 सालों से शारीरिक शोषण करता हुआ चला रहा है लेकिन अब शादी की कहने पर शादी से मुकर रहा है। उसके परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उसके परिजन भी उसे ही धमका रहे हैं। इसकी शिकायत वह कई बार पुलिस के आला अधिकारियों को कर चुकी है लेकिन आज तक उसकी शिकायत दर्ज नहीं हुई। पिछले 10 दिनों से वह थाने चौकियों की चौखट खटखटा रही है लेकिन उसकी शिकायत नही सुनी जा रही और ना ही उसका मेडिकल कराया जा रहा है।

पीड़िता का कहना है कि उसके शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज हो और उसका मेडिकल कराया जाए जिससे प्यार में धोखा देने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।

Related Articles