Home » थाने में किन्नरों के दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस अधिकारियों ने कराया बीच बचाव

थाने में किन्नरों के दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस अधिकारियों ने कराया बीच बचाव

by admin
The two sides of the eunuchs clashed in the police station, the police officers conducted a rescue.

Agra. रविवार को बाह थाने में किन्नरों के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के किन्नर आपस में भिड़ गए और मारपीट पर उतर आए मामले को बढ़ता देख थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किन्नरों की दोनों पक्षों को शांत किया। इस दौरान पीड़ित किन्नर ने थाने में तहरीर दी और दबंग किन्नरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

मामला किन्नरों के बंटे हुए क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। बाह थाना क्षेत्र की किन्नर करीना ने बताया कि जरार के दबंग किन्नर उसके क्षेत्र में जबरन उगाही करते है और विरोध करने पर मारपीट व हाथापाई पर उतर आते है। पीड़ित किन्नर ने बताया कि इस मामले की शिकायत की गई तो आज उन्हें थाने में बुलाया गया था। यहां पहले से ही जरार की किन्नर कल्लो मौजूद थी। जिसने अपने दबंग साथियों के साथ थाने में ही उनके साथ मारपीट की। गनीमत थी कि थाने में पुलिस अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप कर उसकी जान बचाई।

पीड़ित किन्नर ने बताया कि आज की घटना के बाद उसने थाने में तहरीर दी है और दबंग वह हमला करने वाले किन्नरों के खिलाफ कानून कार्यवाही करने की मांग की है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles