Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो पक्ष आपस में जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मारपीट होते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी बीच का बचाव करने आया लेकिन बीच-बचाव करने के दौरान वे भी मारपीट का शिकार हो गए और लोगों को लड़ता हुआ छोड़कर दूसरी ओर चला गया। मामले को बढ़ता देख एक पक्ष की महिलाएं और युवतियां भी बीच-बचाव करने के लिए आगे आई लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने इन महिलाओं और युवतियों को भी नहीं बख्शा।
सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है वीडियो थाना बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य केंद्र पर दोनों पक्ष वैक्सीन लगवाने के लिए आये थे। तभी कुछ कहासुनी हुई और फिर उसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान जमकर लात घूंसे चले और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
वैक्सीनेशन केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मी झगड़े को शांत कराने और बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे लेकिन झगड़ा कर रहे युवकों ने पुलिसकर्मी को भी अपना निशाना बना लिया। इसके बाद यह पुलिसकर्मी दूसरी ओर चला गया। मामले को बढ़ता दे एक एक पक्ष की महिलाएं और युवतियां बीच बचाव के लिए आई तो उन्हें भी दूसरे पक्ष ने नही बख्शा और उनके साथ भी मारपीट कर दी। काफी देर बाद मामले में बीच बचाव हुआ और दोनों पक्ष शांत हुए।