Agra. न्यू ईयर की पार्टी देने के बहाने बुलाकर दोस्तों ने अपने ही दोस्त का गला रेत दिया। युवक की हालत बिगड़ी तो दोस्तों के हाथपांव फूल गए और युवक को घायल अवस्था में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। घायल युवक के भाई ने दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस गला रेतने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला थाना शाहगंज का है। केदार नगर नगर निवासी सनी को उसके दोस्त न्यू ईयर की पार्टी देने के बहाने बुलाकर घर से ले गए और उसे जान से मारने की नीयत से गला रेत दिया।

घायल के भाई ललित का कहना है कि इस घटना को उसी के दोस्त दीपक रातलानी और जतिन भोजवानी ने अंजाम दिया है। बीती रात दोनों ही सनी को घर से न्यू ईयर की पार्टी देने के बहाने घर से बुलाकर ले गए और उसके दोनों हाथों को पीछे से पकड़ कर चाकू से गला रेत डाला। पीड़ित ने बताया कि दोस्तों के खिलाफ जान से मारने का मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस भी आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। सनी को इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी दीपक रातलानी और जतिन भोजवानी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।