फिरोजाबाद। शिकोहाबाद नगर के मुस्तफाबाद रोड पर उस समय कोहराम मच गया जब एक छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक में चपेट आ जाने से छात्रा की मौके पर ही मौत ही गयी। इस घटना को देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने जाम लगा दिया। इन घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और लोगों को समझाने का प्रयास किया और जाम खुलवाया। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया।
घटना शिकोहाबाद नगर के मुस्तफाबाद रोड की है। इस क्षेत्र के गांव रहचटी निवासी छात्रा बेबी (17) पुत्र हाकिम सिंह सुबह के समय टयूशन पढने शिकोहाबाद की ओर जा रही थी। इस बीच तेजगति से आ रहे ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया। इस घटना में छात्रा की ही मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। कुछ ही देर में आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी और इस घटना से आक्रोशित होकर जाम लगा दिया।
हादसे और जाम लगाने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया और जमा खुलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।
मौके पर पहुँचे सीओ अजय चौहान का कहना था कि ट्रक से यह हादसा हुआ है। छात्रा की मौके पर मौत हो गयी है। ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है लेकिन ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।