Home » चोरी करने के इरादे से आये पुलिस ने पकड़े दो संदिग्ध, पूर्व में हुई घटनाओं का हुआ खुलासा

चोरी करने के इरादे से आये पुलिस ने पकड़े दो संदिग्ध, पूर्व में हुई घटनाओं का हुआ खुलासा

by admin

मथुरा। हाइवे थाना पुलिस को गश्त के दौरान चेकिंग करने पर श्रीजीधाम कॉलोनी के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिली। सुचना मिलते ही हाइवे थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन मय पुलिस फोर्स के साथ श्रीजीधाम कॉलोनी पहुँचे जहाँ पुलिसकर्मियों ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियो की घेराबन्दी की। पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति भागने लगे लेकिन पुलिस ने दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। संदिग्ध से तलाशी पर नगदी और सोने चांदी के आभूषण मिले। जांच पड़ताल में पता चला की दोनों व्यक्ति शतिर चोर है। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा एक प्रेसवार्ता के दोरान किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए शतिर चोर अजीत पुत्र स्व0 साहव सिंह निवासी विनोवा नगर थाना सादाबाद हाथरस हाल नि0 राँची बांगर थाना रिफाइनरी मथुरा और अजय पुत्र दिनेश शर्मा निवासी विनोवानगर थाना सादाबाद जिला हाथरस हाल नि0 कृष्णानगर थाना कोतवाली मथुरा है। जिनके पास से 5000 नगदी, एक मंगल सूत्र पीली धातू, एक लर व दो अगुँठी पीली धातू बरामद हुयी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामान रोडवेज कालौनी से चोरी किया गया है।

पूछने पर पता चला कि दोनों ने चहलपहल मार्केट गोवर्धन रोड, रेलवे कालौनी व मायापुरम कालौनी गोवर्धन रोड पर भी चोरीयाँ की है। आज भी श्रीजीधाम कॉलोनी में चोरी करने के इरादे से आये थे। पुलिस ने अभियुक्तो के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment