Home » लेखपालों का धरना जारी, सभी कामकाज़ पूरी तरह ठप

लेखपालों का धरना जारी, सभी कामकाज़ पूरी तरह ठप

by admin

आगरा। अपनी लंबित पड़ी मांगो को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का प्रदर्शन थमने का नाम नही ले रहा है। प्रांतीय कार्यकरिणी के निर्देश पर प्रदेश भर में लेखपालों ने अपने कार्य से विरत रहकर धरना दिया। आगरा जिले के भी सभी तहसीलों पर इस प्रदर्शन की झलक देखने को मिली। आक्रोशित लेखपालों का धरना सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक अनवरत जारी रहा।

आपको बताते चले कि लेखपाल लगभग विगत 4 वर्षों से अपनी मांगों जिनमें 2800 ग्रेड पे, वेतन विंसगति को दूर करना, पद नाम परिवर्तन, शैक्षिक योग्यता स्नातक, पुरानी पेंशन विंसगति, प्रोन्नत कैडर रिव्यू, राजस्व उपनिरीक्षक नियमावली, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का मानदेय का भुगतान और भत्ते व्रद्धि की मांग को लेकर आंदोलित है लेकिन सरकार ने भी तक कोई उचित कदम नही उठाया है।

लेखपालों का कहना है कि इस आंदोलन से जनता, सरकार और शासन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नही है। इसलिए तो उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। लेखपालो ने भी ठान लिया है कि जब तक उनकी मांगों पर कोई उचित फैसला नही होगा आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान बिजेंद्र सिंह यादव, रक्षपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह सोनी, तहसीलअध्यक्ष अजीत सिंह, तहसील मंत्री राजेश कुमार, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, रामजीलाल सुरजन सिंह, अतुल कृष्ण, सचिन जैन, टीकम सिंह, बनबारी लाल, हीरा सिंह, राजीव कुमार, दिनेश गजेंद्र सिंह, आरती, खुशबू, रीता आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles