फतेहाबाद। सपा छात्रसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व समाजवादी नेता अतुल प्रधान ने बुधवार को फतेहाबाद में गुर्जर बाहुल्य इलाकों में नुक्कड़ सभाऐं कर 1857 की मेरठ क्रांति के नायक धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा स्थापना की जानकारी दी। वे आज फतेहाबाद के बाह रोड स्थित राहुल सिंह गुर्जर के आवास पर पहुंचे थे।
अतुल प्रधान ने बताया कि भारत की स्वाधीनता में गुर्जर समाज के लोगों ने काफी योगदान दिया परन्तु सरकारों ने उन पर कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे ही धनसिंह कोतवाल थे जिन्होंने 1857 मेरठ क्रांति का बिगुल फूंका था। उनकी प्रतिमा की स्थापना 10 मई 2020 को मेरठ के मवाना में की जाएगी जिसका अनावरण सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मेरठ रैली में भाग लेने की अपील की।
इस दौरान मेहताब सिंह गुर्जर, राहुल गुर्जर, शैलेंद्र सिंह, ईलू गुर्जर, योगेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, वी पी गुर्जर, रिशी बाल्मीक, सुनील प्रजापति, नीरज चक, मजबूत सिंह, साहिल खां, अनुज यादव, शिवम दीक्षित आदि मौजूद रहे।