Home » हथियार खोलने व जोड़ने में असफल रहे थाने में तैनात सिपाही, आईजी ने जताया अचंभा, देखें वीडियो

हथियार खोलने व जोड़ने में असफल रहे थाने में तैनात सिपाही, आईजी ने जताया अचंभा, देखें वीडियो

by admin
The soldiers posted in the police station failed to open and connect the weapons, the IG expressed surprise

आगरा। कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश के सभी थानों में समाधान दिवस को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था।कोरोना संक्रमण थमने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी जिलों को निर्देश दिए कि वे शनिवार 24 जुलाई से सभी थानों में समाधान दिवस की फिर से शुरुआत करेंगे और फरियादियों की फरियाद सुनेंगे। इसी को देखते हुए नवीन अरोरा आईजी जोन आगरा आज थाना एत्माद्दौला में संचालित हो रहे समाधान दिवस में पहुंचे। जहां पर उन्होंने फरियादियों की फरियाद सुनी, साथ ही थाना परिसर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान आईजी जोन नवीन अरोरा ने थाने के हेड मुहर्रिर मालखाना और हेड मुहर्रिर से हथियार खोलने और जोड़ने की बात कही। जिसमें दोनों ही हेड मुहर्रिर असफल नजर आए जिसके बाद आईजी ने उन्हें थाना या पुलिस लाइन में ट्रेनिंग लेने की बात भी कही।

दरअसल निरीक्षण के दौरान आईजी नवीन अरोरा ने थाना एत्माद्दौला के मालखाना हेड मुहर्रिर गया प्रसाद से हथियार को जोड़ने और खोलने के लिए कहा, जिसमें गया प्रसाद पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुए। इसके बाद आईजी ने हेड मुहर्रिर रणधीर सिंह को हथियार जोड़ने और खोलने का निर्देश दिया लेकिन ताज्जुब की बात यह रही कि रणधीर सिंह भी इस काम में असफल साबित हुए। जिसके बाद आईजी नवीन अरोरा ने इस बात पर अचंभा जाहिर किया और निर्देश दिया के जिन पुलिसकर्मियों को हथियार जोड़ना और खोलना नहीं आता वह या तो थाने में इसकी ट्रेनिंग ले या फिर जरूरत पड़ने पर पुलिस लाइन जाएं। क्योंकि किसी भी पुलिसकर्मी को यह काम प्राथमिकता से आने चाहिए।

इसके बाद आईजी थाना परिसर के भ्रमण पर निकले जहां उन्होंने मुंशीयाना, हवालात, मैस, पुलिस कर्मियों की आरामगाह और पुलिस कर्मियों के लिए नए बन रहे आवासों का निरीक्षण किया।

Related Articles