Home » कमरे में प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था सिपाही, तभी पहुंच गई पत्नी और फिर हुआ ये

कमरे में प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था सिपाही, तभी पहुंच गई पत्नी और फिर हुआ ये

by admin
The soldier was celebrating with his girlfriend in the room, only then the wife reached and then this happened

मैनपुरी के गोला बाजार स्थित एक कमरे में प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे सिपाही को पत्नी व साले ने पकड़ लिया। इसके बाद आगरा निवासी सिपाही की जमकर पिटाई की। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सिपाही व युवती को हिरासत में ले लिया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

आगरा के थाना कागरौल क्षेत्र के गांव बिसैरा निवासी सिपाही वर्तमान में जिले की पुलिस लाइन में तैनात है। बुधवार की रात को वह रात्रि ड्यूटी करने के बाद गोला बाजार स्थित अपने कमरे पर आया। वहां बांदा की रहने वाली प्रेमिका भी मौजूद थी। दोनों कमरे में रंगरलियां मना रहे थे, इस बीच सिपाही की पत्नी व साला वहां आ पहुंचा। सिपाही को गैर युवती के साथ देखकर पत्नी का पारा चढ़ गया।

इसके बाद पत्नी व साले ने सिपाही की जमकर पिटाई की। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला और सिपाही व युवती को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया गया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने सिपाही को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि सिपाही कमरे में एक युवती के साथ मौजूद था, इस दौरान पत्नी वहां पहुंची थी। मामले में तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles