फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहिनीपुर गांव में उस समय तनाव की स्थिति हो गयी जब गांव से लापता चल रहे एक युवक का शव गांव के बाहर बनी एक कोठरी में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। युवक के शव मिलने से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने तुरंत कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। पीड़ित परिवार ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है।
परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम से ही अमर गायब चल रहा था। गुरुवार देर शाम से ही युवक को ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन कोई सुराग नही लगा। शनिवार सुबह गांव के बाहर बनी कोठरी के पास से गुजर रहे लोगों को दुर्गंध आ रही थी लेकिन कोठरी का ताला लगा हुआ था।ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने कोठरी का ताला तोड़ा तो सभी के होश उड़ गए। कोठरी में गांव से गायब चल रहे युवक का शव फंदे पर लटका हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर आ गए। मृतक के भाई और मृतक की पत्नी ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी गांव में रंजिश चल रही है। इस घटना को उन्ही लोगों ने अंजाम दिया है। पिछले साल भी गोली कांड हुआ था जिसमें उसकी मां को पुलिस ने जेल भेज दिया था।
मौके पर पहुँचे शिकोहाबाद सीओ अजय कुमार चौहान का कहना था कि शव कोठरी में मिला है और बाहर से उसका ताला लगा हुआ था। प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का है लेकिन पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जाएगी।