आगरा। थाना ताजगंज के धांधू पुरा इलाके में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। भाई ने अपनी ही 5 वर्षीय मासूम बहन को हवस का शिकार बना लिया। आनन-फानन में परिजनों ने मासूम बच्ची को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया तो वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार देर शाम ताज नगरी में रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में भाई ने अपनी ही 5 वर्षीय मासूम बहन को ही हवस का शिकार बना लिया। भाई द्वारा अपनी बहन को कुछ खिलाने के बहाने से बाहर ले जाकर बलात्कार का मामला सामने आया है। मामला थाना ताजगंज के धांधू पुरा गांव का है। मासूम बच्ची के पिता ने अपने ही पुत्र पर बलात्कार का आरोप लगाया है।
मासूम के पिता ने बताया कि कृष्णा मेरी दूसरी पत्नी का बेटा है। कृष्णा गुलाब की मिठाई की दुकान पर काम करता है जो कि अपनी मासूम बहन को साइकिल से लेकर मिठाई के गोदाम में ले जाकर बलात्कार किया। बच्ची की हालत बिगड़ने पर घर छोड़ कर चला गया। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा कर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।