Home » कांग्रेसियों के साथ जनता ने घंटा-घड़ियाल, शंख बजाया, इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींचा

कांग्रेसियों के साथ जनता ने घंटा-घड़ियाल, शंख बजाया, इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींचा

by admin

आगरा। रविवार शाम शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार को जगाने के लिए घंटा, घड़ियाल, शंख बजाओ प्रतीकात्मक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगरा के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस के अलावा जनता ने इसमें प्रतिभाग किया और घंटा, घड़ियाल व शंख बजाकर लॉक डाउन के दौरान 3 माह के बिजली बिल, बच्चों की निजी व सरकारी स्कूलों की फीस, ईएमआई किश्त व किसानों के कर्ज माफ करने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित किया।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता आई डी श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे जिले में पार्टी को कम प्रचार व प्रसार के बावजूद कांग्रेस जनों के साथ साथ आम जनता ने लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों व छतों पर घंटे, घड़ियाल शंख, व थाली बजाकर सरकार का ध्यान इन ज्वलंत मांगो की ओर आकर्षित किया।

शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने जनता व कांग्रेस जनों को बधाई देते हुए कहा है कि कांग्रेस हमेशा से गरीबों, मजदूरों, दलितों पिछड़ों व सर्व समाज की मदद गार रही है और आगरा की जनता ने फीस, बिजली के बिल, ई एम आई व किसानों के कर्ज माफ करने के लिए जो जन समर्थन घंटे, घड़ियाल शंख आदि बजाकर समर्थन दिया है, उसका आभार प्रकट करती है। लॉक डाउन के बाद स्थिति सामान्य होने पर केंद्र व प्रदेश सरकार ने यदि जनता की मांगों को पूरा नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सड़कों पर उतर कर जनविरोधी सरकार के विरुद्ध जनता को साथ लेकर व्यापक आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस जनों का कहना है कि जब मोदी की सरकार देश के भगोड़े उद्योगपति मित्रों का 68 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर सकती है, तो देश के गरीब परिवारों, मजदूरों, किसानों का बिजली बिल, स्कूली फीस, ई एम आई किश्त व किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ करने की घोषणा अभी तक कर रही है।

Related Articles