आगरा, देहात। अलीगढ़ में 3 वर्षीय मासूम टिंकल के साथ हैवानियत व बेरहमी से हुई हत्या से पूरे देश में आक्रोश पनप रहा है। हर जगह से एक ही मांग उठ रही है कि आरोपियों को फांसी के बजाए जिन्दा जला दिया जाए। आगरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्विंकल को इंसाफ दिलाने और उसके हत्यारों को मौत के घाट उतारने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे है। शमसाबाद कस्बे में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस घटना से आहत होकर शमसाबाद के ग़ांधी चौराहे पर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोपियों की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली और बीच चौराहे पर ही उसे फूंक दिया।
हिंदूवादी संगठन का कहना था कि आज वहशी दरिंदो में भय पैदा करने का समय है। ऐसे लोगों को जिंदा जलाया जाए ताकि ऐसी हरकत करने पर लोग सोचने पर मजबूर हो। तभी ऐसे अपराधों पर अंकुश लगेगा।
बाह क्षेत्र में भी महिला संगठनो ने अपना विरोध प्रदर्शन किया। ट्विंकल की निर्मम हत्या के विरोध में पुतला दहन किया गया और ट्विंकल के हत्यारो को फांसी की सजा दिए जाने की मांग उठाई।
महिलाओं का कहना था कि घर से बेटियों का निकलना दूभर हो गया है। असामाजिक व दबंग लोग मासूम को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में तो बेटियों को जन्म देने वाले अपने आप को उनका गुनहगार समझेगे। महिलाओ ने सरकार से भी मांग की है कि आधी आबादी को सुरक्षा का माहौल देने का वायदा करने वाली सरकार अपना वायदा निभाये नही तो बेटी नही रहेंगी तो बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का नारे का क्या फायदा है।