Home » प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस में सवार होकर राष्ट्रपति आगरा-फ़िरोज़ाबाद की सीमा से गुजरे, सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस में सवार होकर राष्ट्रपति आगरा-फ़िरोज़ाबाद की सीमा से गुजरे, सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

by admin
The President passed through the Agra-Firozabad border by boarding the Presidential Express, tight security arrangements

Agra. शुक्रवार को दिल्ली से कानपुर( Delhi to Kanpur) जा रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (President RamNath Kovind) को लेकर जा रही प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस फिरोजाबाद जिले ( Firozabad district) की सीमा से कड़ी सुरक्षा के बीच गुजर गई। इस ट्रेन की सुरक्षा को लेकर सुबह से ही जीआरपी, आरपीएफ व पुलिस व प्रशासन ( Police & Administration) ने माेर्चा संभाल रखा था। लगभग दोपहर 3:30 बजे टूंडला की सीमा में ट्रेन दाखिल हुई और कुछ कुछ ही सेकंडों में स्टेशन को पार कर गई।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर जा रहे हैं और वहाँ से वह अपने पैतृक गांव परौंख झींझक कानपुर देहात जाएंगे। पैतृक गांव में वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्रेन से यात्रा को लेकर सुरक्षा के सारे पुख्ता इंतजाम रेलवे ट्रैक के साथ-साथ गांव में किए गए हैं।

प्रेसीडेंशियल एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर जिले में पड़ने वाली 78 किमी रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। जिले के फोर्स के अलावा जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई गई थी। रेलवे लाइन पर पड़ने वाले अंडर पास और ओवर ब्रिज पर चौकसी की व्यवस्था थी। सुबह दस बजे पुलिस फोर्स अपने-अपने स्थल पर पहुंच गया। इसके अलावा लेखपालों की टीम भी रेलवे क्रासिंग पर तैनात हो गई। दोपहर 12 बजे डीएम चंद्रविजय सिंह, एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला व अन्य अधिकारी टूंडला रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन के आगमन के संबंध में जानकारी लेते रहे।

लगभग 3.13 मिनट पर ट्रेन के आगे चल रहा पायलट इंजन गुजरा। इसके बाद 3.25 बजे प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस कुछ सेकंड में टूंडला स्टेशन पार कर गई। इस ट्रेन के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन के बाहर से अंदर तक सुरक्षा के इंतजाम थी और किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। प्रेसीडेंशियल एक्सप्रेस के आगे लाइट इंजन चल रहा था, जिसके साथ कोच में रेलवे के अधिकारियों की टीम थी। इसके दो स्टेशन पीछे प्रेसीडेंशियल एक्सप्रेस चल रही थी। 19 कोच की ट्रेन के एक कोच में राष्ट्रपति और उनके परिवार के सदस्य थे। बाकी कोच में सुरक्षा बल के जवान थे। इस ट्रेन के बाद सिक्योरिटी स्पेशल ट्रेन चल रही थी। तीनों ट्रेनों में दो-दो स्टेशनों का अंतर था। टूंडला स्टेशन से प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस के गुजर जाने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Related Articles