आगरा। कोरोना वायरस के बढते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग भी सावधानी बरत रहा है। कोरोना वायरस को लेकर एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर थाने और चौकियों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस लाइन सहित थाने और चौकियों को सेनिटाइज करने में लगी हुई है। सेनिटाइज़ेशन के कार्यों का खुद पुलिस अधिकारी निरीक्षण करने में लगे हुए हैं। थाने और चौकियों में सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। निर्देश हैं कि आने वाले फरियादी मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करने के बाद ही अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। थाने और चौकियों पर तैनात अधिकारी भी मास्क लगाकर ही सुनवाई कर रहे है।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो गाइडलाइन जारी हुई हैं उनका पूरी तरह से अनुपालन किया जा रहा है। सभी थानों चौकियों को निर्देशित किया गया है कि वह मास्क लगाकर ही फरियादियों की सुनवाई करें, फरियादियों से भी मास्क लगाकर आने और हाथों को सेनिटाइज करने के बाद ही अधिकारियों से मुलाकात करें, जिससे कोरोनावायरस के प्रकोप को रोका जा सके।