Home » फिल्मी स्टाइल में पीछा करते हुए कार सवार बदमाशों को दबोचा पुलिस ने

फिल्मी स्टाइल में पीछा करते हुए कार सवार बदमाशों को दबोचा पुलिस ने

by admin

आगरा। रुनकता कस्बा में एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अनावरण कर दिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल 4 लोगों में से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दो अभियुक्त भागने में सफल रहे जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। थाना पुलिस ने दोनों शातिर अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने किया। थाना पुलिस ने शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में की है।

बताते चलें कि रविवार को अज्ञात चोरों ने रुनकता कस्बे में स्थित पूरन चंद ज्वेलर्स की दुकान में शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और तकरीबन 12 किलो चांदी, 12 ग्राम सोने के आभूषण सहित नकदी लेकर फरार हो गए थे। थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई। इस दौरान पुलिस को इस वारदात में शामिल कार की जानकारी हुई। मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार थाना पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो अपराधी पुलिस को देखकर कार से भागने लगे, पुलिस ने भी अपनी जीप को चोरों के पीछे दौड़ा दिया। शातिर अभियुक्तों ने अपने बचाव के लिए चलती कार से पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी लेकिन पुलिस बचते बचाते अभियुक्तों तक पहुँच गयी और अपनी जान दांव लगाकर दो शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफल रही जबकि दो अभियुक्त भागने में सफल रहे।

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मोनू पुत्र रामबाबू और रौकी पुत्र गोपाल सिंह की गिरफ्तारी हुई है और रिंकू पुत्र रामवीर व बंटी पुत्र गोपाल भागने में सफल रहे हैं जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गए शातिर अपराधियों से 2 किलो 410 ग्राम चांदी, 2 देशी तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है।

Related Articles