Home » जेबकतरे ने युवक की जेब से 60 हजार किए पार, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

जेबकतरे ने युवक की जेब से 60 हजार किए पार, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

by admin
The pickpocket crossed 60 thousand cash from the pocket of the youth, the villagers caught and handed it over to the police.

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली में युवक की जेब काट कर रुपए लेकर भाग रहे जेब कतरे को ग्रामीणों ने दबोचकर धुनाई की और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार कल्याण सिंह निवासी गांव सिलपोली तालपुरा थाना बाह सोमवार को कस्बा भदरौली में बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर अपनी बाइक को मिस्त्री से ठीक करा रहा था। तभी पीछे से अचानक आए एक जेब कतरे ने युवक की जेब में रखें 60 हजार रुपए आसानी से उड़ा लिए और लेकर भागने लगा जानकारी होने पर युवक कल्याण सिंह ने देखा तो उसके रुपए चोरी हो चुके थे जिस पर उसने ग्रामीणों को आवाज लगा दी। जिस पर एकत्रित ग्रामीणों ने घेराबंदी कर जेब कतरे को दबोच लिया और पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी दी। वहीं ग्रामीणों ने पकड़े गए जेब कतरे चोर को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जहां पकड़े गए जेब कतरे को पुलिस थाने लेकर पहुंची। कर्मियों द्वारा जेब कतरे से पूछताछ की गई है। वहीं पीड़ित युवक कल्याण सिंह ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles