आगरा। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के साथ-साथ पुलिस की कार्यवाही को जानने के लिए एसएसपी बबलू कुमार ने आगरा नगर निगम के सभी पार्षदों के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने सभी पार्षदों से जनता के बीच पुलिस की छवि, थाने चौकियों में जनता के साथ और जनप्रतिनिधियों के साथ कैसा व्यवहार होता है, क्या पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार आया है या नहीं, ऐसे सवाल पार्षदों के सामने रखे। पार्षदों ने भी खुलकर पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी तो वहीं अपना दर्द भी एसएससी के सामने रख दिया।
बैठक के दौरान एक पार्षद ने कहा कि जगह-जगह शराब के ठेके खुले हैं। ठेका संचालक आबकारी नियमों को नहीं मानते। ठेके बंद है लेकिन ठेके के शटर में लात मारो और आपको तुरंत शराब मिल जाएगी। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र में अवैध रूप से बिकने वाली शराब के बारे में क्षेत्रीय पुलिस अनजान हो लेकिन फिर भी बेखौफ होकर ठेका संचालक आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब बेच रहे हैं।
इस दौरान एक पार्षद ने थाने चौकियों में पार्षदों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को सामने रखा। उनका कहना था कि अगर दो पक्षों में विवाद होता है और वह उन दोनों में सामंजस्य बिठाने और उसके हल के लिए थाने चौकी पहुंचते हैं तो उन्हें किसी भी तरह का सम्मान नहीं मिलता जो काम वह अपने स्तर से करा सकते हैं। पुलिस उस पर तो कार्रवाई करती नहीं बल्कि दलालों के कहने पर सही काम को भी गलत कर देती है जिससे उन्हें चढ़ावा मिल सके। इस बात का अगर विरोध पार्षद करें तो पुलिस की धौंस झेलनी पड़ती है और सुनने को मिलता है कि तेरी नेतागिरी यही भुला दूंगा। ऐसे में थाने चौकी तो छोड़ो पुलिस के पास भी पार्षद खड़ा होना नहीं चाहते हैं। पुलिस थाने चौकियों में जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा दलालों को ज्यादा सम्मान देती है।
एक पार्षद का कहना था कि पुलिस के पास कोई भी व्यक्ति अगर पार्षद के खिलाफ तहरीर दे आता है तो पुलिस उस पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लेती है। वह मामला सही है या नहीं इसकी भी जांच पड़ताल नहीं की जाती और ना ही उस पार्षद से उस मामले में संपर्क साधा जाता है।
पुलिस के प्रति पार्षदों के यह विचार सुनकर एसएससी भी दंग रह गए और सभी पार्षदों को आश्वस्त किया कि उनके साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार होगा। इस दौरान एसएसपी बबलू कुमार ने सभी पार्षदों से अपने अपने क्षेत्र में अपराधों को कम करने के लिए पुलिस की मदद करने और उनकी तमाम योजनाओं को आम व्यक्तियों को बताने की अपील।
1- सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस महानिदेशक की ओर से शुरू की गई सवेरा योजना की जानकारी सीनियर सिटीजन को दें और उनके यूपी का एप्लीकेशन सीनियर सिटीजन पर पंजीकरण कराएं।
2- आगरा पुलिस की 4S योजना (शिकायत समस्या सुझाव और सहायता) व्हाट्सएप नंबर 9454458046 का प्रचार प्रसार करें जिससे लोग अपनी समस्यों को बता सके।
3- पार्षद अपने क्षेत्र के छोटे छोटे झगड़ो को समझौता कराकर खत्म कराए।
4- क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करे।
5- सभी पार्षद समय समय पर मीटिंग करे और लोगों को आपसी भाईचारे से रहने के साथ पुलिस की योजनाओं की जानकारी दे।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक की गई थी। इस बैठक के दौरान पार्षदों ने अपनी समस्याओं को भी सामने रखा है जिन पर कार्रवाई की जाएगी। साथियों से अपील की गई है कि वह अपने अपने क्षेत्र के छोटे-मोटे झगड़ों को आपसी समझौते से सुलझाएं और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में पुलिस का सहयोग करें।