Home » आगरा में बाजार खुलने के लिए दोबारा लागू हो सकता है सम-विषम का फ़ार्मूला, जाने डीएम ने क्या कहा

आगरा में बाजार खुलने के लिए दोबारा लागू हो सकता है सम-विषम का फ़ार्मूला, जाने डीएम ने क्या कहा

by admin
BSP leader trapped for selling ADA land, preparations underway to declare 5 new land mafia

आगरा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एक बार फिर सख़्ती करने जा रहा है। 55 घंटे के साप्ताहिक लॉकडाउन में बिना मास्क, उचित दूरी व नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी। बाजारों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। फिर भी अगर संक्रमण बढ़ा तो बाजारों में भीड़ नियंत्रण के लिए दोबारा से सम-विषम का फार्मूला लागू किया जाएगा। संक्रमण नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई के लिए कोर्ट द्वारा विस्तृत आदेश जारी किए हैं जिसका पालन कराने के लिए अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के डीएम व एसएसपी को निर्देश दिए हैं।

डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक दो दिन की बंदी में शनिवार और रविवार को सख्ती बढ़ाई जाएगी। स्थानीय जरूरत के हिसाब से पुलिस बैरियर, नाका लगाकर चेकिंग करेगी। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ इकठ्ठा नहीं होगी।

डीएम ने कहा आवश्यकता पढ़ने और संक्रमण बढ़ने पर बाजारों में दुकानें खोलने को समय बदला जा सकता है। सम-विषम नीति से बाजार खोलने का विकल्प रहेगा। बाजारों में नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करने के लिए वीडियोग्राफी होगी।

बताते चलें कि संक्रमण फैलने पर जुलाई में किनारी बाजार सात दिन के लिए बंद किया जा चुका है। तब यहां नौ व्यापारी व दुकानदार पॉजिटिव निकले थे। इसके अलावा कोतवाली में सात दुकानों को पांच दिन के लिए बंद कराया गया था। डीएम ने बताया नियमों का पालन नहीं करने पर जिले में अब तक 500 से अधिक दुकानदारों पर चालान, जुर्माना व प्रतिबंध कार्रवाई हो चुकी है।

Related Articles