Home » पिनाहट में कपड़ा व्यापारी की पत्नी की हत्या का हुआ ख़ुलासा, पड़ौसी निकला हत्यारा

पिनाहट में कपड़ा व्यापारी की पत्नी की हत्या का हुआ ख़ुलासा, पड़ौसी निकला हत्यारा

by admin

आगरा। पिछले सप्ताह पिनाहट क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी के घर हुई लूट और महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट व हत्या मामले में पड़ौसी रामनरेश शर्मा को गिरफ्तार किया है जो इस वारदात का मास्टरमाइंड था। क्षेत्रीय पुलिस ने अभियुक्त रामनरेश से नगदी और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर को बरामद कर लिया है। क्षेत्रीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है और उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है। इस पूरे मामले का खुलासा सीओ पिनाहट बी.एस वीर ने किया।

सीओ पिनाहट ने बताया कि इस पूरे मामले के खुलासे के लिए टीमें जुटी हुई थी। इस बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि व्यापारी के घर लूट व हत्या मामले का एक अभियुक्त चचिहा गांव से आगे नगला दलेल मार्ग की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर उन्होंने टीम तैनात की और मुखबिर की निशानदेही पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

सीओ पिनाहट ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और अपने किए पर पछतावा करने लगा। उसका कहना था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी की पत्नी की हत्या की और घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में उसके साथ तीन और साथी शामिल हैं।

सीओ पिनाहट ने बताया कि अभियुक्त ने सख्ती से पूछताछ में अपने जुर्म को कबूला है। उसने बताया है कि आर्थिक तंगी के चलते वह इस वारदात में शामिल हुआ और उसे इसके लिए अफसोस भी है। वह डीजे का कारोबार शुरू करने के लिए प्रयासरत था। उसके दोस्त श्री भगवान ने उसके मालदार पड़ोसी के बारे में बताया और कहा कि उसके घर में मोटा माल रखा हुआ है। अगर उसे चोरी करते हैं तो वारे न्यारे हो जाएंगे। अभियुक्त ने अपने साथी श्री भगवान व दो अन्य लोगों को लेकर लूट का प्लान बनाया लेकिन मृतिका ने उसे देख लिया जिसके बाद अपने आप को बचाने के लिए व्यापारी की पत्नी की हत्या कर दी।

फिलहाल पिनाहट पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर इस मामले के मास्टरमाइंड को जेल भेज दिया है लेकिन फरार तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।

Related Articles