Home » नवागत आगरा एसएसपी ने भी दिखाया अपना ट्रेलर, कार्यशैली का वही अंदाज़

नवागत आगरा एसएसपी ने भी दिखाया अपना ट्रेलर, कार्यशैली का वही अंदाज़

by pawan sharma

आगरा के नवागत पुलिस कप्तान अमित पाठक की कार्यशैली के ही लग रहे है इसलिए तो आगरा में चार्ज संभालने से पहले एसएसपी जोगिंदर सिंह ने शहर की ट्रैफिक पुलिस का हाल देख लिया। इसमें शहर की ट्रैफिक पुलिस फेल हो गयी।

सादा वर्दी में प्राइवेट कार से सर्किट हाउस जाते समय नवागत एसएसपी को कलेक्ट्रेट चौराहे पर नो एंट्री में बसे खड़ी नजर आई जिन्हें कलेक्ट्रेट चौराहे पर नो एंट्री होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा बसों को निकाला जा रहा था। जिस पर जोगिंदर सिंह अपनी प्राइवेट गाड़ी से उतरकर सादा वर्दी में पुलिस कर्मियों के पास पहुंचे और उनसे कारण पूछा गया कि शहर के अंदर दिनदहाड़े बिना एंट्री के दो बसों को कैसे निकाला जा रहा है। इस पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी हक्का बक्का रह गए। हालांकि एसएसपी आगरा जोगेंद्र सिंह ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाया और अपने मोबाइल से टीएसआई के साथ में पुलिसकर्मियों के साथ में बसों के चालक और परिचालकों के साथ में बात करने का फोटो भी खींच लिया।

इसके बाद सीधे सर्किट हाउस पहुंचे जहाँ सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की बैठक की। बैठक में यह पूछा गया कि किस आधार पर शहर में नो एंट्री में दो बसों को एमजी रोड से निकाला जा रहा है। इस मामले में जब ट्रैफिक पुलिस के कर्मी कुछ बताने को राजी नहीं हुए तो नाराज एसएसपी आगरा ने इस पूरे मामले की जांच सीओ ट्रैफिक को सौंप दी है। आधिकारिक रूप से चार्ज लेने के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी से परिचय प्राप्त किया।

अधीनस्थों के साथ बैठक करने के दौरान तेज तर्रार नवागत एसएसपी जोगिंदर सिंह ने अपनी कार्यप्रणाली से सभी को अवगत करा दिया और यह दर्शा दिया की लापरवाही, भ्रष्टाचार और पीड़ितों की सुनवाई में आनाकानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नवागत एसएसपी जोगिंदर सिंह 2007 के आईपीएस अधिकारी है और 2010 में वो आगरा एएसपी भी रह चुके है इसलिए आगरा की आबो हवा से अच्छी तरह से वाकिफ है। मीटिंग करने के दौरान उन्होंने आगरा की कानून व्यवस्था की स्थिति, अपराधियों के रिकॉर्ड और थानों में लंबित पड़े मुकदमों की जानकारी ली।

प्रेस से रूबरू होते हुए एसएसपी ने साफ कहा कि भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को बख्शा नही जाएगा उनके के खिलाफ भी मुकदमा लिख कर कार्यवाही की जाएगी। शहर में महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराध पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी और एंटी रोमियो स्क्वायड को एक्टिव किया जाएगा और पीड़ितों की सुनवाई के लिए थानों पर सीसीटीवी लंगेगे जिससे मॉनिटरिंग हो सके। इतना हु नही थानेदारों की सर्वेक्षण रिपोर्ट सीओ देंगे जिससे थानेदारों की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग हो सके।

नवागत एसएसपी ने साफ कहा कि काम से समझौता नही होगा स्वच्छ छवि और ईमानदार थानेदार ही थाने पर रहेंगे। एसएसपी आगरा भ्रष्टाचार के खिलाफ भी एक बड़ी मुहिम चलाने जा रहे हैं तो वहीं एसएसपी आगरा जोगिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि आईपीएल सटोरिया के श्याम बौहरा के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा। श्याम बौहरा और आईपीएल चलाने वाले सटोरियों को आगरा पुलिस कतई नहीं छोड़ेगी और लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment