आगरा के कालिंदी विहार में शुक्रवार की रात बाइक से आए तीन बदमाशों ने एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश लूट के इरादे से आए थे, लेकिन कर्मचारी ने उनका विरोध किया। तभी उस पर बदमाशों ने फायर कर दिया। कर्मचारी की शुक्रवार को नौकरी लगी थी। उसका दुकान पर पहला दिन था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। सूचना पर एसएसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए नाकाबांदी कर चेकिंग कर रही है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
हत्या की यह वारदात थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की है। कालिंदी विहार में सौ फुटा रोड पर शाहदरा के रहने वाले वीर बहादुर उर्फ भूरा की राधिका एल्युमिनियम के नाम से एल्युमिनियम और कांच के गेट लगाने की दुकान है। दुकान पर रात सवा 11 बजे फर्रूखाबाद का रहने वाला सुशील चौहान बैठा था। लोगों का कहना है कि तभी एक बाइक पर तीन युवक दुकान पर आए। उन्होंने पहले ग्राहक बनकर कर्मचारी सुशील से बात की। इसी बीच बदमाशों ने दुकान में लूट का प्रयास किया।
सुशील की बदमाशों से खींचतान हुई। तभी एक बदमाश ने तमंचे से सुशील को गोली मार दी। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर शाहदरा की ओर भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
दुकान मालिक भूरा का कहना है कि कुछ माल आना था, इसलिए सुशील को दुकान पर रोक रखा था। बदमाशों ने लूट का प्रयास किया तो सुशील दो बदमाशों से भिड़ गया था। तभी तीसरे बदमाश ने सीने में गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। सुशील का दुकान पर पहला दिन था। शुक्रवार को ही उसकी नौकरी लगी थी। दुकान पर एक महिला ने उसकी नौकरी लगवाई थी।
हत्या की सूचना पर एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी विकास कुमार थानों का फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी है। आसपास के हास्पीटलों में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा।